चम्बा में 2 साल की बच्ची सहित 25 लोग कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 09:28 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिला में बुधवार को कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक स्वास्थ्य कर्मी व एक पुलिस जवान भी शामिल है। सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा 14 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। 10 दिन की अवधि पूर्ण होने पर इन लोगों का नाम स्वस्थ होने वालों की सूची में दर्ज कर लिया है। 21 सितम्बर को आरटी पीसीआर लैब भेजे गए 10 सैंपलों की लंबित रिपोर्ट में 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 6 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। 22 सितम्बर को ट्रूनेट के तहत जांचे गए 13 सैंपलों में से 11 की रिपोर्ट नैगेटिव जबकि 2  की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही आरटी पीसीआर लैब में भेजे गए 105 सैंपलों में से 7 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से जांचे गए 94 सैंपलों में से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें उपमंडल सलूणी की सिद्धोट पंचायत के गांव जुडा की 50 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय युवती, 6 वर्षीय बच्चा व 4 वर्षीय बच्ची, चम्बा शहर के मोहल्ला सुराड़ा का 76 वर्षीय व्यक्ति, साहो पंचायत के गांव देहरा का 58 वर्षीय व्यक्ति, 55 वर्षीय महिला व 28 वर्षीय युवती संक्रमित पाए गए। वहीं उटीप पंचायत के ककीयां गांव में 32 वर्षीय महिला, 8 व 2 वर्षीय बच्ची, 44 वर्षीय व्यक्ति, 12 वर्षीय बच्ची तथा 39 वर्षीय महिला और चम्बा शहर के मोहल्ला पक्काटाला की 30 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

डल्हौजी के लोहाली गांव की 62 वर्षीय महिला व व्यक्ति, वायुसेना स्टेशन डल्हौजी का 45 वर्षीय व्यक्ति, चम्बा शहर के मोहल्ला चौंतड़ा का 56 वर्षीय व्यक्ति व 24 वर्षीय युवती तथा नगर पंचायत चुवाड़ी का 32 वर्षीय पुलिस कर्मी भी कोरोना संक्रमित हुआ है। जिले में अब तक कोरोना के 769 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 628 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिला में 130 एक्टिव केस हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News