हाईकोट के फैसले के बाद हमीरपुर डिपो में बंद हुई ये 25 बसें, लोग परेशान

Friday, Sep 29, 2017 - 01:17 AM (IST)

हमीरपुर: हाईकोर्ट के निर्णय के उपरांत हिमाचल पथ परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो की 25 लो फ्लोर (नीली) बसें बंद हो गई हैं। हाईकोर्ट ने उक्त बसों को पहाड़ी क्षेत्र में अनफिट घोषित कर दिया है। उधर, हमीरपुर डिपो में नीली बसें बंद होने के कारण हमीरपुर में करीब एक दर्जन लोकल बस रूट प्रभावित हो गए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली सरकारी बसों के बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खास कर कर्मचारी वर्ग और स्कूल-कालेजों में पढऩे वाले विद्याॢथयों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। हमीरपुर डिपो में 14 बसें पहले ही किलोमीटर पूरे होने पर कंडम की जा चुकी हैं और ऊपर से 25 नीली बसें बंद होने से निगम का हमीरपुर डिपो अब बसों की किल्लत से जूझ रहा है। 

सिसवां मार्ग पर चलने वाली वर्षों पुरानी बस बंद
सिसवां मार्ग पर चलने वाली वर्षों पुरानी बस बंद होने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। सिसवां, बसंतपुर और घलोट गांव के लोगों ज्ञान चंद चौहान, ओम प्रकाश शर्मा, सतपाल शर्मा, मदन चौहान, सुरेश चौहान व रोशन लाल सहित अन्यों का कहना है कि हमीरपुर से सिसवां चलने वाली सुबह करीब 8 बजे वाली बस गत एक माह से बंद है, जिससे स्कूल-कालेजों में जाने वाले विद्यार्थियों के साथ सरकारी कर्मचारियों व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि उक्त बस सेवा को तुरंत बहाल किया जाए।