यहां डायरिया की चपेट में आए 245 लोग, IPH विभाग ने भरे पानी के सैंपल

Thursday, Jul 13, 2017 - 01:24 AM (IST)

मनाली: नग्गर ब्लाक में पीलिया के बाद अब डायरिया ने अपने पांव पसार दिए हैं। नग्गर ब्लाक के हलाण-1 में 245 लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग और आई.पी.एच. विभाग की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आई.पी.एच. विभाग ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पानी के सैंपल भरकर जांच हेतु लैब में भेज दिए हैं। आई.पी.एच. विभाग की मानें तो हलाण-1 में पानी की सप्लाई बेहतर है। जल भंडार बरसात से पहले ही साफ  किए गए हैं। हलाण-1 के गांव में शादियां भी आयोजित हुई हैं। स्वास्थ्य और आई.पी.एच. विभाग को अंदेशा है कि डायरिया का मुख्य कारण शादियों का आयोजन हो सकता है।

क्षेत्र में फैले डायरिया पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो विभाग सतर्क है तथा प्रभावित क्षेत्र में फैले डायरिया के हालात पर नजर रखे हुए है। ग्राम पंचायत प्रधान फतेह चंद ने बताया कि हलाण-1गांव में बहुत से लोग बीमार हो गए हैं जिससे ग्रामीणों की ङ्क्षचताएं बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि रमण, बल्था व कुमारहटी गांव के लोग अधिक संख्या में बीमार हैं। प्रधान ने बताया कि इन तीनों गांवों में लगभग 400 लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य और आई.पी.एच. विभाग से आग्रह किया कि ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से लें।