2424 अभ्यार्थियों ने दी वन रक्षकों के 30 पदों के लिए लिखित परीक्षा : अनिल जोशी

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 06:11 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू वन सर्कल में वन रक्षकां के 30 पदों के लिए 3 परीक्षा केद्रो पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल्लू महाविद्यालय, बॉयज सीनियर सैंकंड़री स्कूल ढालपुर, कुल्लू वैली सीनियर सैंकंडरी स्कूल रामशिला में सीसीटीवी कैमरों की नजर में वन रक्षको की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा संपन हुई। वन विभाग के द्वारा शारीरिक दक्षता में उतीर्ण 2499 अभ्यार्थियों को कॉल लैटर भेजे गए थे, जिसमें 2424 अभ्यार्थियों ने भाग लिया लेकिन 75 अभ्यार्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग नहीं लिया। कुल्लू वन सर्कल में 30 पदों में से 4 होमगार्ड, 4 पूर्व सैनिक, 1 स्पोटर्स कैडिटेड व 21 अन्य वर्गो के लिए आरक्षित है। प्रदेश सरकार के द्वारा नौणी विश्वविद्यालय को वन रक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का जिम्मा सौंपा गया है ऐसे में 1 माह के भीतर लिखित परिणाम घोषित किया जाएगा। वन सर्कल कुल्लू के अरण्यपाल अनिल जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों पर कुल्लू वन सर्कल में वन रक्षकां के 30 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 3 परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में लिखित परीक्षा संपन हुई। वन विभाग के द्वारा शारीरिक दक्षता में पास हुए 2499 कैडिडेटस में 2424 कैडिडेटस ने भाग लिया जबकि 75 कैडिडेटस ने भाग नहीं लिया। परीक्षा केंद्रो पर कोविड प्रोटोकॉल को फोलो किया गया। उम्मीद है कि 1 माह के भीतर रिजल्ट घोषित होगा जिसके बाद मैरिट के आधार पर कैडिटेडस को भर्ती किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News