नौवीं-जमा एक कक्षाओं के जिला में 24 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 11:14 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जिला कांगड़ा में शुक्रवार से शुरू हो रही नौवीं व जमा-एक कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आरंभ हो रही हैं। जिला में इन दोनों कक्षाओं के 24 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे। इन परीक्षाओं के शुरू होने से पहले जिला के इंदौरा क्षेत्र स्थित महाविद्यालय के विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला शिक्षा विभाग भी अलर्ट हो गया है। इन मामलों के बाद संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को महाविद्यालय के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सपंर्क में आने वाले विद्यार्थियों की जानकारी भी जुटाने के लिए कहा है। जिससे कि ऐसे परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की जा सके। कक्षा नौवीं व जमा एक की वार्षिक परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होगीं, हालांकि जमा-एक कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू हो गई है। पहले दिन वोकेशनल विषयों की परीक्षाएं थीं, जिसके प्रश्नपत्र स्कूल स्तर पर सेट किए जाते हैं। शुक्रवार से मुख्य विषयों की परीक्षाएं होंगी। इसके लिए सभी स्कूलों के मुखिया एवं प्रतिनिधियों ने वीरवार को अपने अपने ड्रॉपिंग सेंटरों से प्रश्नपत्र ले लिए हैं। उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा रेखा कपूर ने बताया कि नौंवी कक्षा के 9,882 परीक्षाएं परीक्षाएं देंगे, जबकि जमा एक कक्षा के 14,471 छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि स्कूलों को कोविड-19 को लेकर जारी हुई सावधानियों को बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार व वीरवार को राजकीय महाविद्यालय इंदौरा के कुछ छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इंदौरा क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी व स्कूल मुखियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह जांच करें कि जो विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके भाई बहन भी परीक्षाओं के लिए तो नहीं आ रहे हैं। इस तरह की कोई जानकारी मिलती है तो विभाग द्वारा ऐसे परीक्षार्थियों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News