दिल्ली से स्क्रैप केे ट्रकों में छिपाकर हिमाचल पहुंचाए 24 श्रमिक, पुलिस ने सील किया लोहा उद्योग

Friday, Jun 12, 2020 - 11:25 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): कोविड-19 के दौर में दिल्ली से स्क्रैप केे ट्रकों में छिपाकर करीब 24 श्रमिकों को लाने पर पुलिस ने नालागढ़ में स्वारघाट रोड पर स्थित लोहा उद्योग प्रबंधन व ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज कर उद्योग को सील कर दिया है। बाहर से लाए गए मजदूर उत्तर प्रदेश व बिहार के रहने वाले हैं तथा उन्होंने अन्य श्रमिकों के साथ काम किया, जिसके चलते उद्योग प्रबंधन, स्टाफ सहित उद्योग को सील कर दिया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग पूरी करने तथा रिपोर्ट आने तक उद्योग सील ही रहेगा।

एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश व बिहार निवासी 24 श्रमिकों को बिना अनुमति के स्क्रैप के 2 ट्रकों में दिल्ली से लाया गया था जोकि अन्य श्रमिकों के साथ 2 दिन से काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उद्योग को उद्योग प्रबंधन व श्रमिकों सहित सील कर दिया है, जिनकी संख्या 100 के करीब है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ली गई सैंपलिंग की रिपोर्ट आने तक उद्योग सील रहेगा। उन्होंने बताया कि उद्योग प्रबंधन व ठेकेदारों के खिलाफ आईसीपी की धारा 188, 269 व 270, एपिडैमिक एक्ट व डीएम ऑर्डर की अवहेलना का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vijay