खुंडिया अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 05:03 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : चंगर क्षेत्र की तहसील खुंडिया के एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज रात से 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं शुरू हो गयी हैं। भाजपा युवा मोर्चा मण्डल सुराणी अध्यक्ष अजय राणा व सदस्यों ने इसके लिये प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल, संगठन मंत्री पवन राणा का तहे दिल से धन्यवाद किया है। जिनके निर्देश पर यह कार्यवाही सम्भव हो पाई। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री कांगड़ा प्रवास पर थे, तभी चिन्तपूर्णी में हुई बैठक में युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय राणा व टीम ने मुख्यमंत्री के सामने खुंडिया क्षेत्र की ज्वलंत मांग अस्पताल में 24 घंटे आपतकालीन सेवाओं की सामने रखी थी और  मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि अगले कुछ दिनों में पहली प्राथमिकता देते हुए इस कार्य को पूरा किया जाएगा और आज सेवाएं शुरू कर दी गई है। 

इस खुंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाके की 30 हजार से ज्यादा जनता को लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय राणा, युवा मोर्चा महामंत्री अजय कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, युवा मोर्चा जिला सचिव अश्विनी कुमार, राहुल भारती, धर्मवीर शर्मा व अन्य कार्यकर्ता ने पटाखे फोड़कर व मिठाई बांटकर इस निर्णय का स्वागत एवं अभिनंदन किया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले देर शाम को एक बाइक दुर्घटना में घायल युवक को खुंडिया अस्पताल लाया गया तो वहां तले लटके हुए थे और देर बाद उपचार मिलने के कारण युवक ने टांडा में दम तोड़ दिया था, इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था और युवा मोर्चा ने इसकी पहल करते हुये यहां आपतकालीन सेवाओ को शुरू करने की मांग की थी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा था और आज खुंडिया अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News