24 फरवरी के बाद इलाज के लिए देवभूमि में तरसेंगे मरीज, जानिए क्यों

Saturday, Jan 21, 2017 - 10:48 AM (IST)

धर्मशाला: देवभूमि में इलाज करवाने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। प्रदेशभर के चिकित्सक 24 फरवरी को अपना सामूहिक इस्तीफा देंगे। इससे पहले वे सरकार को पूरा मौका देंगे जिसके लिए चिकित्सक 23 जनवरी से विरोध की एक शृंखला शुरू करेंगे। इसके तहत 23 जनवरी को प्रदेशभर के चिकित्सक सभी शिक्षण संस्थानों से एक दिन के अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान वे मात्र आपातकालीन सेवाएं ही देंगे जबकि अन्य कार्यों पर पूरी तरह विराम रहेगा। यह चेतावनी हिमाचल मैडीकल ऑफिसर एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को भेजे अपने मांग पत्र में दी है। मांग पत्र की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव डा. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में चिकित्सकों पर हो रहे हमलों तथा उन्हें मिलने वाली मानसिक प्रताड़ना को रोकने के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार से कई बार आग्रह किया लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा उनकी एक भी नहीं मानी गई है। 


चिकित्सक 24 फरवरी को दे देंगे सामूहिक इस्तीफे
महासचिव के अनुसार बिलासपुर, रिवालसर, चम्बा, कांगड़ा व कुल्लू में कई बार चिकित्सकों के साथ बदसलूकी हुई है। इसके खिलाफ न तो प्रदेश सरकार ने कोई कदम उठाया और न ही स्थानीय जिला प्रशासन ने बदसलूकी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोई एक्शन लिया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन कई दिनों से मांग कर रही है कि चिकित्सकों के साथ बदसलूकी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जाएं जिसे सरकार मानने से आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांग को नहीं मानती है तो प्रदेशभर के चिकित्सक 24 फरवरी को सामूहिक इस्तीफे दे देंगे।


23 को रहेगा सामूहिक अवकाश
एसोसिएशन के महासचिव के अनुसार चिकित्सक आंदोलन की एक शृंखला शुरू करेंगे। इसके तहत सबसे पहले 23 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद 24 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रदेशभर के शिक्षण संस्थानों में चिकित्सक काले बिल्ले लगाकर कार्य करेंगे। अगर इस दौरान भी सरकार नहीं जागी और उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 3 फरवरी से 12 फरवरी तक सुबह 11 बजे से 2 घंटे की पैन डाऊन हड़ताल की जाएगी। उसके बाद 13 फरवरी को पुन: चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। महासचिव ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने फिर भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे 24 फरवरी को सामूहिक इस्तीफे दे देंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार तथा विभाग की होगी।  


सी.एम. और स्वास्थ्य मंत्री को करवाया अवगत
एसोसिएशन के महासचिव के अनुसार 23 जनवरी से हिमाचल मैडीकल ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा शुरू किए जाने वाले शृंखलाबद आंदोलन के बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी अवगत करवा दिया है। इसके अलावा अपने आंदोलन की एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य निदेशालय को भी सूचना दी गई है, वहीं जिला स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों के संगठनों को भी 23 जनवरी से शुरू हो रहे आंदोलन के बारे में अवगत करवाया गया है। 


कब क्या होगा
* 23 जनवरी को सामूहिक अवकाश।
* 24 जनवरी से 2 फरवरी तक काले बिल्ले लगाकर होगा काम।
* 3 से 12 फरवरी तक 2 घंटे के लिए पैन डाऊन हड़ताल।
* 13 फरवरी को सामूहिक अवकाश।
* 24 फरवरी को चिकित्सक देंगे सामूहिक इस्तीफा।