235 उपभोक्ताओं पर अब गिरेगी गाज, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Tuesday, Feb 13, 2018 - 01:37 PM (IST)

धर्मशाला : बिजली बोर्ड मैक्लोडगंज उपमंडल ने करीब 235 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर पैंडिंग बिल की राशि जमा करवाने की दो-टूक सुना डाली है। नोटिस में उल्लेखित अवधि के दौरान बिल की राशि जमा न करवाने वाले डिफाल्टरों के बिजली के कनैक्शन काट दिए जाएंगे। बिजली बोर्ड की इस कड़ी कार्रवाई से डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। बिजली बोर्ड मैक्लोडगंज उपमंडल अधिकारियों की मानें तो इलाके के 235 डिफाल्टर उपभोक्ताओं से लाखों रुपए की उगाही करनी है।

235 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी
मगर ये उपभोक्ता बिजली बोर्ड के आग्रह के बावजूद पिछले काफी समय से बिल जमा करवाने में आनाकानी कर रहे हैं। डिफाल्टर उपभोक्ताओं के इस रवैये को देखते हुए ही अब बिजली बोर्ड ने इनके खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया है। इस कार्रवाई के तहत चिन्हित 235 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर पैंङ्क्षडग बिल जमा करवाने के लिए 15 दिन का समय दिया है। इस अवधि में बिल की राशि जमा न करवाने वाले डिफाल्टरों के बिजली के कनैक्शन काटने के लिए टीमें फील्ड में उतार दी जाएंगी, यादि बिजली उपभोक्ता 15 दिनों के बाद बिजली के बिल की अदायगी नहीं करते हैं तो विद्युत बोर्ड की टीमों द्वारा उक्त कनैक्शन काट दिए जाएंगे।