23 से शुरू हो रहा चंबा का ऐतिहासिक मिंजर मेला, हर जगह रहेगी खाकी की नजर

Saturday, Jul 22, 2017 - 03:58 PM (IST)

चंबा: हिमाचल मेलों और त्यौहारों का राज्य है। यहां पूरे साल में कोई न कोई त्यौहार या मेला चलता ही रहता है, लेकिन चंबा का मिंजर मेला इन सब त्यौहारों और मेलों से अलग माना जाता है। क्योंकि यह सैकड़ों सालों से हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बना हुआ है। 1000 साल पुराने खूबसूरत शहर चंबा के धरोहर मैदान में 23 जुलाई से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में हर तरह की गतिविधियों पर खाकी की नजर रहेगी। यहां 100 पुलिस जवान अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान लोगों को पहाड़ी व्यंजन चखने का भी मौका मिलेगा। पुलिस विभाग ने मेला शुरू होने से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मेले को लेकर चंबा के एंट्री प्वाइंट लाहडू़, तुन्नुहट्टी, कि हार जोत मार्ग सहित शहर के बालू सुल्तानपुर, टीबी वार्ड में चैक पोस्ट स्थापित कर दी हैं। जिससे बाहर से शहर की ओर आने वाली गाड़ियों की एंट्री प्वाइंट पर जांच की जाएगी। वहीं शराब ड्रग्स जैसे विभिन्न तरह के नशीले पदार्थों को बेचने एवं सेवन करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगने से शहर में होने वाली विभिन्न तरह की गतिविधियां कैमरे में कैद होंगी।


होटल इरावती में पहाड़ी व्यंजन उत्सव
जिला पर्यटन विकास अधिकारी रम्या चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान पर्यटन एवं नागरिक उडड्यन विभाग पर्यटन विकास निगम के सहयोग से 23 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक पर्यटन विकास निगम के होटल इरावती में पहाड़ी व्यंजन उत्सव का आयोजन करेगा। इस दौरान लोगों को चंबा के पकवानों के अलावा अन्य हिमाचली व्यंजन भी परोसे जाएंगे। पुलिस मैदान में पार्क होंगी गाड़ियां मेले के दौरान शहर में पुलिस मैदान को पार्किंग स्थल बनाया गया है।