मंडी में कोरोना के 225 नए मामले, पुलिस चौकी पंडोह 48 घंटे के लिए बंद

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 09:09 PM (IST)

मंडी (रजनीश/अनिल): मंडी जिले में शनिवार को कोरोना के 225 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि इसमें 2 वर्ष से कम के 2 बच्चे भी संक्रमित हैं। इसके साथ ही 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के 19 युवा भी संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 204 मामले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं। पीएनबी बैंक नेरचौक, पुलिस स्टेशन सुंदरनगर में एक-एक मामले सामने आए हैं। उधर, पंडोह में भी कोरोना वायरस के कारण पुलिस चौकी पडोह को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार चौकी के 10 कर्मचारियों में से 8 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद चौकी को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस के सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को उनके आवास में ही आईसोलेट किया गया है। चौकी प्रभारी ने किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सदर थाना में संपर्क करने का आग्रह किया है।

बता दें कि जिले के हर उपमंडल में टैस्टिंग के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन जिलाभर के अधिकतर बाजारों में मास्क नहीं लगाया जा रहा है, इसके साथ ही बस में सफर कर रहे यात्री भी मास्क नहीं लगा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। सीएमओ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मास्क लगाने से काफी हद तक कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि बसों और बाजारों में मास्क न लगाने वालों के चालान काटे जाएंगे, हम बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि मास्क लगाए रखें, इससे सभी सुरक्षित हैं, मास्क लगाने से कोई बिल नहीं आता है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News