22 को जूनियर ऑफिसर असिस्टैंट IT के पद पर तैनाती

Friday, Mar 16, 2018 - 08:57 AM (IST)

शिमला: शिक्षा विभाग ने एक्स सर्विस मैन कोटे के तहत 22 को जूनियर ऑफिसर असिस्टैंट आई.टी. के पद पर नियुक्ति दी है। निदेशक सैनिक वैल्फेयर (एक्स सर्विसमैन इम्प्लायमैंट सैल) की सिफारिशों के बाद विभाग ने इनके तैनाती आदेश भी जारी कर दिए हैं।


इसके तहत प्रोमिल कुमार को मंडी के बरियारा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, ब्रिजेश चौहान को ऊना जिला के दुलैहड़ वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सुनील कुमार को ऊना के बाथड़ी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, तोशिंद्र नायक को बिलासपुर के चांदपुर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, नवीन ठाकुर को हमीरपुर के रंगड़ वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, रमन चंद को मंडी के रिवालसर डिग्री कालेज, कृष्ण कुमार को कांगड़ा के रजल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, लक्ष्मी दत्त शर्मा व नरेश कुमार को उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रदीप कुमार को हमीरपुर के अप्पर हड़ेटा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, विरेंद्र सिंह को बिलासपुर, अजय कुमार को कांगड़ा व राजेश कुमार को कांगड़ा के बोह वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, हरदेव सिंह को सोलन के हरिपुर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, बिशन चंद को मंडी, धर्म सिंह को एन.सी.सी. हमीरपुर और जगन्नाथ को हमीरपुर के टिप्पर माध्यमिक स्कूल, राजेश कुमार को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कंदरौर, कुलदीप सिंह को कांगड़ा के पाहड़ा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, अनिल कुमार को हमीरपुर, अमित सिंह को ढलियारा कालेज और मोहिंद्र सिंह को कांगड़ा जिला में तैनाती दी गई है। विभाग के निदेशक की ओर से इनके तैनाती आदेश जारी किए गए हैं। इन्हें 15 दिन के भीतर ज्वाइन करने को कहा है।