Chamba: पांगी में 22 सड़कें व 15 पेयजल लाइनें बंद, 5 दिन बाद भी नहीं हुई बहाल

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 01:07 PM (IST)

चम्बा, (प्रवीण): बारिश व बर्फबारी के 5 दिन बाद भी पांगी घाटी में हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाए हैं। क्षेत्र में अब भी 22 सड़कें बाधित पड़ी हुई हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा घाटी में 6 सड़कों को बहाल किया गया है। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी और मैन पावर मार्गों को बहाल करने के कार्य में जुटी हुई है, लेकिन शेष सड़कों को खोलने में अभी समय लगेगा।

उधर, भरमौर व पांगी में 23 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हुई हैं जिसमें जनजातीय क्षेत्र भरमौर की 8 व पांगी की 15 पेयजल लाइनें बंद पड़ी हुई हैं। इससे लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मवेशियों को भी पानी पिलाने की दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। विद्युत बोर्ड के 10 विद्युत ट्रांसफार्मर अभी भी ठप्प पड़े हुए हैं।

चम्बा के 4, सलूणी 2, भरमौर 2 व भटियात के 2 विद्युत ट्रांसफार्मर बंद हैं जिसके कारण लोगों के घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। इसके चलते लोग ठंडी व सर्द रातें अंधेरे में काटने के लिए मजबूर हैं। जिस वजह से लोग विशेषकर मरीजों और बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News