परवाणु में डेंगू के 22 नए मामले, मरीजों की संख्या 640 पहुंची

Wednesday, Aug 29, 2018 - 08:01 PM (IST)

परवाणु: शहर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां रोजाना डेंगू के कई मरीज सामने आ रहे हैं। अभी तक ई.एस.आई. अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या करीब 640 तक पहुंच गई है। बुधवार को ई.एस.आई. अस्पताल में डेंगू के करीब 22 मामले सामने आए हैं। हैरानी की बात है कि परवाणु में डेंगू से निपटने के लिए टीमों का गठन भी किया गया है, जो लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसके बावजूद भी अभी तक डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।

टकसाल गांव से आ रहे सबसे अधिक मामले
डेंगू के मरीज सबसे अधिक शहर के साथ लगते टकसाल गांव से आ रहे हैं। यहां की बिगड़ी सफाई व्यवस्था के बारे में एक रिपोर्ट भी भेजी है, लेकिन पंचायत में अभी तक सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहे हैं। इस कारण यहां पर डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं। ई.एस.आई. अस्पताल परवाणु के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद कपिल ने बताया कि अभी तक अस्पताल में करीब 640 डेंगू के मरीज सामने आए हैं, जिनमें से करीब 375 मामले परवाणु तथा बाकी कालका शहर के शामिल हैं।

Vijay