22 दिन से गायब हुई विवाहिता, परिजनों ने पुलिस को दी ये चेतावनी

Sunday, Sep 17, 2017 - 04:32 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना के गांव धतियाल की मनदीप कौर के पानीपत से अचानक गायब होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 22 दिन से गुमशुदा मनदीप के मायके वालों ने ससुराल धतियाल में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उसके परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उसके ससुराल वाले उनकी लाडली को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इसी के चलते उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया है और अब उसके गुमशुदा होने का नाटक रच कर पुलिस और मायके को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। 



इंसाफ न मिला तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे 
उन्होंने मनदीप कौर के पति रघुवीर सिंह, ननद, ननदोई व सास पर सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या करने का आरोप जड़ा है। 27 अगस्त को पानीपत से लापता बताई गई मनदीप का रविवार तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। मायका पक्ष कई दफा अपनी शिकायत पानीपत पुलिस को दे चुका है। लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। परिजनों ने पानीपत पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर उन्हें इंसाफ न मिला तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। वहीं ससुराल पक्ष की एक रिश्तेदार दर्शन कौर ने भी ऊना पुलिस को उनके घर में घुसकर हंगामा करने की शिकायत सौंपी है।