3 कक्षाओं के 21976 विद्यार्थियों ने लगाई स्कूलों में कक्षाएं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 12:19 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): स्कूल खुलने के दूसरे दिन मंगलवार को पहले दिन की अपेक्षा अधिक संख्या में विद्यार्थी ऑफलाइन कक्षाएं लगाने के लिए स्कूल पहुंचे। जिला के स्कूलों में मंगलवार को 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षा के करीब 21976 परीक्षार्थी स्कूल पहुंचे। उच्च शिक्षा विभाग कांगड़ा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला में 10वीं,11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या लगभग 44295 है जिसमें से मंगलवार को करीब 21976 विद्यार्थियों ने स्कूलों में कक्षाएं लगाई हैं।
10वीं कक्षा के विद्यार्थी की संख्या 9965 है जिसमें करीब 5290, 11वीं के विद्यार्थियों की संख्या 18450 है जिसमें 9072 तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या 15880 है जिसमें से 7614 विद्यार्थियों ने स्कूलों में कक्षाएं लगाई। यानी की जिला में मंगलवार को करीब 49.61 विद्यार्थी पहुंचे। विद्यार्थियों की गेट पर थर्मल स्केनिंग की गई। कोविड नियमों का पालन करवाया गया। उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग कांगड़ा रेखा कपूर ने मंगलवार को करीब 6 स्कूलों का निरीक्षण किया। इन स्कूलों में डाहकुलाड़ा, वरंडा, लोध्वा सहित अन्य शामिल हैं। रेखा कपूर ने कहा कि स्कूलों में व्यवस्थाओं की जांच की गई। स्कूलों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News