215 किलो घी के लेप से होगा प्रसिद्ध शिव मंदिर की पिंडी का शृंगार

Sunday, Dec 30, 2018 - 12:12 PM (IST)

बैजनाथ (अवस्थी): प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ ट्रस्ट की बैठक अध्यक्ष एस.डी.एम. रामेश्वरी दास की अध्यक्षता में एस.डी.एम. कार्यालय में हुई। बैठक में मंदिर ट्रस्ट के सदस्य व गैर-सदस्यों ने भाग लिया। टैंपल अधिकारी तहसीलदार विचित्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर की पिंडी पर 215 किलो घी का लेप किया जाएगा। यह लेप 14 जनवरी को चढ़ाया जाएगा तथा 21 जनवरी को उतारा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घी को 108 बार धोकर शिव पिंडी पर चढ़ाया जाएगा इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी समस्याएं इस मंदिर में पैदा हो रही थीं उनका निपटारा शीघ्र किया जाएगा। 

उन्होंने मंदिर का 2 वर्षों का बजट भी पेश किया। इस मौके पर मंदिर के ट्रस्टी अमन सूद, अनिल अवस्थी, अनिल शर्मा, चंद्र रावत, गुरुवचन चौहान, विनोद कौशल, संदीप गर्ग, गोपाल पाधा व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मंदिर के ट्रस्टियों ने मांग की है कि जिस दिन यह प्रसाद चढ़ाया जाता है या उतारा जाएगा उस दिन पुलिस के 2 कर्मी मंदिर में अपनी ड्यूटी दें क्योंकि भारी भीड़ होने के कारण लोगों को लाइन में लगाकर प्रसाद दिया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति बिना प्रसाद के न रह जाए।
 

Ekta