कांगड़ा में कोरोना फिर से बेलगाम, 12 दिनों में ही 2141 लोग कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 11:05 PM (IST)

धर्मशाला (केपी): जिला कांगड़ा में कोरोना फिर से बेलगाम होता जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जिले में जनवरी माह के 12 दिनों में ही 2141 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि दिसम्बर माह में सिर्फ 453 लोगों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सीएमओ कांगड़ा की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार दिसम्बर के मुकाबले में जनवरी में कोरोना के चार गुना मामले बढ़े हैं। 31 दिसम्बर को जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52,362 था, जो 11 जनवरी तक बढ़कर 54,503 पहुंच गया है। दिसम्बर में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी जबकि जनवरी में अभी तक 2 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। रिकवरी रेट की बात करें तो 31 दिसम्बर को जिले में रिकवरी रेट 97.43 फीसदी था जो 12 जनवरी को 3 फीसदी कम होकर 94.69 फीसदी पर पहुंच गया है।   

युवा बड़ी संख्या में संक्रमित

पिछले 11 दिनों में कोरोना के मामले बढ़ने का बड़ा कारण युवा ज्यादा संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। पालमपुर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 100 के करीब और इंजीनियर काॅलेज मस्सल में एक ही दिन में 35 बच्चे संक्रमित हुए थे। इसके अलावा कई कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आए हैं।

नवम्बर से अब तक के संक्रमितों का आंकड़ा

 तिथि  केस  ठीक हुए  एक्टिव    मौतें  रिकवरी रेट  डैथ रेट
 30 नवम्बर  51909  50479  253  1172  97.24 फीसदी  2.25 फीसदी
 31 दिसम्बर  52362  51020  158  1179  97.43 फीसदी   2.25 फीसदी
 12 जनवरी  54503  51516  1704  1181   94.69 फीसदी  2.16 फीसदी

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News