2135 अवैध खनन के मामलों में लगाया 1.21 करोड़ का जुर्माना

Thursday, Jul 09, 2020 - 01:35 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : जिला कांगड़ा में खनन विभाग ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 2135 मामले पकड़कर 1.21 करोड़ रुपये का जुर्माना किया है। यह आंकड़ा एक साल यानी अप्रैल 2019 से लकर मार्च 2020 तक का है। अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए चिन्हित खनन पटटों को लीजआउट किया गया है। विभाग की मानें तो पहले की अपेक्षा अब अवैध खनन के मामलों में कमी आई है, लेकिन फिर भी विभाग पूरी तरह चौकस है तथा ऐसे मामलों पर सख्ती बरत रहा है। विभागीय जानकारी के अनुसार जहां से भी अवैध खनन की शिकायत आती है, वहां विभाग द्वारा स्टाफ को भेजकर जानकारी जुटाई जाती है। इसके अलावा जिला में जहां भी रात के अंधेरे में खनन हो रहा है, वहां भी विभाग पैनी नजर रखे हुए है। अवैध खनन के मामलों पर कार्रवाई के लिए हालांकि विभिन्न विभागों को अधिकृत किया गया है, लेकिन कुछ विभाग ही इन मामलों पर नजर रख रहे हैं। 

उधर जिला खनन अधिकारी राजीव कालिया ने बताया कि जिला कांगड़ा में अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए खनन विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक विभाग ने 2135 मामले अवैध खनन के मामले विभाग ने पकड़े हैं और इसमें 1.21 करोड़ रुपये के लगभग जुर्माना किया है। जुर्माना लगाने के बावजूद अवैध खनन जारी रहता है तो 2 साल की सजा का प्रावधान भी है, इसके लिए कोर्ट में केस दायर करना पड़ता है। जयसिंहपुर क्षेत्र के संबंधित दो स्टोन क्रशर जो कि अवैध खनन में संलिप्त पाए गए थे, उन पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनके बिजली कनेक्शन कटवा दिए हैं। खनन पटटों को लीजआउट किया जा रहा है, जिससे अवैध खनन पर लगाम लगी है।

Edited By

prashant sharma