21 युवाओं ने पास की सैनिक लिपिक परीक्षा, रिजल्ट घोषित

Sunday, Mar 11, 2018 - 10:44 AM (IST)

मंडी: सेना भर्ती कार्यालय मंडी की ओर से जिला मंडी, कुल्लू व लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए हमीरपुर में 28 जनवरी को सैनिक लिपिक व एस.के.टी. वर्ग के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में 55 उम्मीदवार बैठे थे, जिसमें से 21 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सोमराज गुलिया ने बताया कि इस वर्ष सैनिक लिपिक व एस.के.टी. वर्ग का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष के परीक्षा परिणामों से सराहनीय रहा है।


उन्होंने बताया कि इस बार युवाओं ने कड़ी मेहनत की थी, जिसके चलते सैनिक लिपिक व एस.के.टी. वर्ग का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 155 उम्मीदवारों में से केवल 5 उम्मीदवार ही सैनिक लिपिक परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए थे। कर्नल सोमराज गुलिया ने बताया कि सफल उम्मीदवार अपने सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों के साथ 14 मार्च को सेना भर्ती कार्यालय मंडी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। 


उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर निम्न हैं
ए.एम.बी. मैन सी.एल.-280118, 47001, 47002, 47005, 47006, 47007, 47009, 47010, 47012, 47013, 47017, 47020, 47023, 47024, 47027, 47029, 47032, 47034, 47036, 47038, 47045 व 47048 उम्मीदवार सैनिक लिपिक व एस.के.टी. की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।