जवाहर नवोदय विद्यालय के 21 छात्र पॉजिटिव, 48 घंटे बंद रहेगा स्कूल

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 01:51 PM (IST)

ऊना : कोविड-19 के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन की देश में दस्तक देने के बीस हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के जवोहर नवोदय विद्यालय के 21 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया। वहीं स्कूल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 48 घंटों के लिए स्कूल बंद कर दिया है। हालांकि परीक्षाएं जारी रहेगी। यहां बता दे कि इससे पहले भी इसी स्कूल में 9 स्टूडेंट्स पॉजिटिव आ चुके हैं। इस प्रकार इस विद्यालय के अब तक कुछ 30 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पाए जा चुके हैं। छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क के लोगों की सैपलिंग शुरू कर दी गई है। छात्रों के संपर्क में सकूल के ही छा़-छात्राओं के साथ शिक्षक भी शामिल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News