कांगड़ा में 9 माह के बच्चे समेत 21 नए कोरोना मरीज, 1 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 06:38 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा में 9 माह के बच्चे समेत 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें द्रोणाचार्य नर्सिंग कालेज में भी 2 युवतियां कोरोना पॉजटिव पाई गई हैं। इसके अलावा बुधवार को 1 मरीज की मौत भी हुई है। वहीं, 4 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि खुंडियां के खलियाना में 9 माह का बच्चा व द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज की 2 युवतियों समेत 21 नए मामले कोरोना संक्रमितों के सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन पालमपुर दरंग की 73 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। अभी तक जिला कांगड़ा में 46,490 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 45,209 मरीज स्वस्थ हुए जबकि 1041 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 236 एक्टिव केस जिला कांगड़ा में हो गए हैं।

छात्रा व चतुर्थ श्रेणी कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

बैजनाथ उपमंडल के समीपवर्ती स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घिरथोली में एक छात्रा व चतुर्थ श्रेणी कर्मी के कोरोना पॉजीटिव आने से हड़कंप मच गया है। स्कूल को शुरू हुए अभी 2 दिन ही हुए थे कि यह क्षेत्र में पहला मामला सामने आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मी मंगलवार पूरा दिन स्कूल में उपस्थित थी तथा वे सभी स्टाफ  के साथ संपर्क में भी आई थी। प्रधानाचार्य ने इसकी जानकारी एसडीएम बैजनाथ व बीएमओ महाकाल को दी। प्रशासन की ओर से तहसीलदार पवन ठाकुर, महाकाल ब्लॉक की स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सक सहित टीम ने स्कूल का दौरा कर सारी व्यवस्था का जायजा लिया। प्रधानाचार्य अशोक राणा ने बताया कि चपरासी व छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चलने के बाद ही स्कूल को सैनेटाइज करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि छात्रा स्कूल में नहीं आई है। एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम ने बताया कि स्कूल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया है तथा सभी विद्यार्थियों व स्टाफ के वीरवार को कोविड टैस्ट करवाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News