बड़ी सफलता : ढाबे से 21.245 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 08:11 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): सिरमौर जिला में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी कड़ी में नाहन पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बोहलियों स्कूल के समीप स्थित पाल ढाबा से 21.245 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है। इस दौरान ढाबा मालिक मौजूद नहीं था और उसके 2 नौकर ढाबे में मिले, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना नाहन को गुप्त सूचना मिली कि बोहलियों में उक्त ढाबा मालिक द्वारा नौकरों के साथ मिलकर चूरा-पोस्त बेचने का काम किया जा रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान मौके पर ढाबा मालिक नहीं मिला जबकि मौके पर ढाबे में काम करने वाले 2 नौकर अनिल जुयाल पुत्र गंगा राम जुयाल निवासी बालावाला देहरादून तथा मुकेश शुक्ला पुत्र हनुमंत शुक्ला हाल निवासी कालाअंब मौजूद थे। पुलिस ने जब ढाबे की तलाशी ली तो वहां से 21.245 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्तियों तथा ढाबा मालिक ऋषिपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मौके पर मौजूद दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News