गुलाबी नोट से 'यह' दिलाएगा राहत, सरकार का बड़ा फैसला

Monday, Dec 05, 2016 - 11:36 AM (IST)

धर्मशाला: आर.बी.आई. द्वारा छोटी करंसी को बढ़ाने के लिए गए फैसले को जिला कांगड़ा के लोगों ने सही कदम करार दिया है। छोटी करंसी के 20 तथा 50 के नोट बाजार में आने से जहां मंदी का दौर खत्म होगा, वहीं लोगों को 2000 रुपए का नोट चलाना भी आसान होगा, क्योंकि छोटी करंसी की अधिक उपलब्धता के कारण आसानी से इस नोट के छुट्टे लोगों को मिल सकेंगे। इसके अलावा इन नोटों की उपलब्धता का सीधा-सीधा फायदा छोटे व्यापारियों को होगा। वहीं अगर सरकार द्वारा 20 और 50 के नोट को भी नोटबंदी के दायरे में लिया तो देश में पैसों के लिए हाहाकार मच जाएगा। अगर सरकार यह फैसला लेती है तो यह सरकार का सबसे निराशाजनक फैसला होगा, जोकि लोगों के हित में नहीं होगा। इस संदर्भ में जब पंजाब केसरी ने लोगों ने नब्ज टटोली तो अधिकतर ने यही कहा कि आर.बी.आई. का 20 तथा 50 रुपए के नोटों की करंसी को बढ़ाने का लिया फैसला सही है। 


गृहणियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
आर.बी.आई. द्वारा 20 तथा 50 रुपए के नोट की उपलब्धता बढ़ाने का लिया फैसला एक सही कदम है। सरकार के इस कदम से जहां देश से छोटी करंसी के लिए हो रही मारामारी खत्म होगी, वहीं गृहणियों को इन नोटों के बाजार में आने से ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि गृहणियों को बाजार से सब्जी आदि लाने के लिए छोटे नोटों की जरूरत है होती है। यह कहना है पालमपुर क्षेत्र से संबंध रखने वाली उमा, वनीता व डा. अदिति का। उन्होंने कहा कि वे सरकार द्वारा 20 तथा 50 रुपए के नोटों की उपलब्ध बढ़ाने के फैसले का महिलाएं पूर्ण रूप से स्वागत करेंगी। अगर केंद्र सरकार ने इन नोटों को भी नोटबंदी के दायरे में लिया तो सबसे ज्यादा परेशानी महिला वर्ग को ही होगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक 500 और 1000 के नोटों के बंद के कारण जनता की मुसीबतें कम नहीं हुई है, ऐसे में 50 और 20 रुपए के नोट बंद होते हैं, तो फिर से जनता को मुसीबतों का सामना करने के लिए तैयार होना पड़ेगा।