Bilaspur: जकातखाना में रेलवे साइट से 200 लीटर डीजल चोरी, CCTV में कैद हुआ आरोपी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:06 PM (IST)
स्वारघाट (रोहित): पुलिस थाना स्वारघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत टाली में भानुपल्ली-बेरी रेलवे प्रोजैक्ट के निर्माण कार्य मे लगी कंपनी की जकातखाना साइट से 200 लीटर डीजल चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार एफकॉन कंपनी की जकातखाना साइट के इंचार्ज सोमिक भुमिक पुत्र धनंजय भूमिक गांव चांदपुर डाकखाना व थाना तारकेशर जिला हुगली ने पुलिस थाना स्वारघाट में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह गणेश कुमार ठेकेदार के पास साइट इंचार्ज का काम करता है। ठेकेदार ने रेलवे कंपनी एफकॉन में खुदाई का काम ले रखा है। उसने 200-200 लीटर के 2 ड्रम डीजल के भरवाए हुए थे तथा दोनों ड्रम शिव मंदिर टाली के पास साइट पर रखे हुए थे, जिसमें से एक ड्रम का डीजल मशीन में डाल दिया था जबकि दूसरे ड्रम को शिव मंदिर टाली के पास ही सुरक्षित रखा था।
सोमवार की रात को जब वह शिव मंदिर टाली के पास पहुंचा तो उसने देखा कि 200 लीटर डीजल का भरा हुआ ड्रम गायब था। जब उसने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो उसने देखा कि निखिल नाम का लड़का डीजल से भरे ड्रम को धक्का मारकर चोरी करके ले जा रहा था। इस पर उपरोक्त आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना स्वारघाट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान ने की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here