200 किलो चांदी से सज रहा यह प्रसिद्ध शक्तिपीठ, जानिए वजह

Tuesday, Jul 04, 2017 - 03:41 PM (IST)

चिंतपूर्णी: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी का दरबार 200 किलोग्राम चांदी से सजाया जा रहा है। मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर चांदी की परत चढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही मंदिर चांदी की चमक से रोशन होगा। बताया जाता है कि माता के अनन्य भक्त गांव बढेड़ा राजपूतां के उद्योगपति महिन्द्र शर्मा ने अपने पिता की स्मृति में मंदिर में चांदी का यह कार्य करने का फैसला किया था। इससे पहले महिन्द्र शर्मा केदारनाथ में भी यह कार्य पूरा कर चुके हैं। इसके लिए मंदिर प्रशासन से उन्होंने अनुमति ली थी, जिसके बाद कुशल कारीगरों की टीम को चांदी की परत चढ़ाने के लिए यहां भेजा गया है।


2-3 दिनों में मंदिर में चांदी की परत चढ़ाने का कार्य होगा पूरा  
महेन्द्र के पिता स्व. पंडित अमरनाथ शर्मा जाने-माने समाजसेवी एवं उद्योगपति थे। गांव से दिल्ली जाकर उन्होंने बड़ा साम्राज्य खड़ा किया और फिर अपने गांव सहित जरूरतमंदों की मदद के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। गांव बढेड़ा राजपूतां में उन्होंने स्कूल का निर्माण अपनी निजी राशि से किया। यही नहीं, गांव में स्ट्रीट लाइट की सुविधा से लेकर डिस्पैंसरी और अन्य कार्य भी किए। अनेक मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं निर्माण के लिए पंडित अमरनाथ शर्मा ने खुलकर राशि प्रदान की थी। उन्हीं की स्मृति में उनके पुत्र ने इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। आने वाले 2-3 दिनों में मंदिर के पवित्र गर्भ गृह में चांदी की परत चढ़ाने का कार्य पूरा हो जाएगा। इस पर करीब 50 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।