200 उपभोक्ताओं पर अब गिरेगी गाज, जानने के लिए पढ़ें खबर

Tuesday, Jun 06, 2017 - 01:49 PM (IST)

पालमपुर : हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में लगभग 230 विद्युत उपभोक्ताओं की बत्ती गुल किए जाने की तैयारी है। विद्युत विभाग की अदायगी पर कुंडली मारे बैठे इन उपभोक्ताओं की सूची विद्युत विभाग ने तैयार कर ली है। ऐसे में यदि निर्धारित तिथि तक इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने राशि जमा नहीं करवाई तो बिना किसी नोटिस के ही इन उपभोक्ताओं के कनैक्शन काट दिए जाएंगे। पालमपुर विद्युत उपमंडल संख्या-1 के अंतर्गत है। विद्युत विभाग ने 230 घरेलू व व्यावसायिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है। इन सभी उपभोक्ताओं को 23 जून तक अपनी लंबित अदायगी जमा करवाने को कहा गया है।

घरेलू उपभोक्ताओंं की सूची तैयार 
जानकारी अनुसार विद्युत विभाग इन सभी को नोटिस जारी कर चुका है परंतु इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने नोटिस जारी किए जाने के बाद भी अपनी अदायगी जमा नहीं करवाई है। ऐसे में अब विद्युत विभाग द्वारा अपने तेवर कड़े कर लिए गए हैं। पालमपुर विद्युत उपमंडल संख्या-1 के सहायक अभियंता अमन कुमार सूद ने बताया कि 230 घरेलू व्यावसायिक उपभोक्ताओंं की सूची तैयार की गई है, जिन्हें 23 जून तक अपनी लंबित अदायगी जमा करवाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि 24 जून से विद्युत विभाग डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिना किसी नोटिस के कनैक्शन काटने की कार्रवाई आरंभ कर देगा।