सड़क हादसा : 200 फुट गहरी खाई में गिरी गाड़ी- मामा-भांजा घायल

Saturday, Feb 02, 2019 - 11:46 AM (IST)

चम्बा : चम्बा-पुखरी मार्ग पर शुक्रवार दोपहर को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 2 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा लाया गया, जहां से एक घायल की हालत को गंभीर पाते हुए चिकित्सक ने उसे मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया है जबकि दूसरे घायल व्यक्ति का उपचार मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में ही चल रहा है। जानकारी के अनुसार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति  विभाग में निरीक्षक के पद पर सलूणी में तैनात अनिल कुमार पुत्र रामनाथ निवासी गांव करील, डाकघर पूंटों, तहसील पांगी अपनी गाड़ी (नं. एच.पी.47-7000) में अपने भांजे रविंद्र कुमार पुत्र लक्ष्मीनाथ निवासी गांव पूंटों के साथ सलूणी जा रहा था। जब वे चम्बा से करीब 20 किलोमीटर दूर पुखरी के पास गत्ती घार नामक स्थान पर पहुंचे तो ऊपर पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा।

इससे पहले कि अनिल कुमार अपनी गाड़ी को वहां से सुरक्षित निकालने में कामयाब हो पाता मलबे ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण गाड़ी सड़क से करीब 200 फुट नीचे जा गिरी। इस वजह से वे दोनों घायल हो गए। घायलों को मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मैडीकल कालेज अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। उधर, रविंद्र कुमार को मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा से मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया है।

kirti