प्रदेश के 20 प्रशिक्षुओं ने प्राप्त किया डोजबॉल प्रशिक्षण

Wednesday, Mar 11, 2020 - 05:18 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : हिमाचल प्रदेश डोजबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सेंट फ्रांसिस जेवियर कॉन्वेंट स्कूल बगला में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 20 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षार्थी सभी जिलों में जाकर डोजबॉल खेल का प्रचार एवं प्रसार करेंगे।

डॉजबॉल संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष बृजलाल चौहान ने बताया कि अप्रैल 2020 में चंडीगढ़ में सब जूनियर नेशनल डाॅजबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम पहली बार खेलने के लिए जाएगी। साथ ही फेडरेशन कप भी वहां आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भी हिमाचल प्रदेश की टीम को खेलने के लिए डाॅजबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता दी गई है। 

चौहान ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे जिलों से आए हुए 20 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और इस कैंप के सफल आयोजन के लिए उन्होंने संघ की ओर से सबको बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश दोस्त बॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डोजबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का भी आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर संघ हिमाचल प्रदेश के महासचिव राम सिंह चौहान कोषाध्यक्ष अमीचंद अटल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बृजलाल प्रेस सचिव मनोज कुमार आयोजन सचिव नरेंद्र वालिया उपाध्यक्ष अनिल कुमार सदस्य अजय अटल सह सचिव रमन धीमान लता देवी अर्पित चैहान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

kirti