20 हजार विद्यार्थियों ने भरे PG कोर्सों के ऑनलाइन फॉर्म

Thursday, May 11, 2017 - 10:01 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न स्नातकोत्तर स्तर (पीजी) के कोर्सों में प्रवेश के लिए अब तक 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दिए हैं। आगामी दिनों में यह संख्या और भी बढ़ेगी। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने हैल्प डैस्क भी स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा हैल्पलाइन नंबर भी विभिन्न विभागों के अलग-अलग जारी किए गए हैं। इनकी सुविधा के लिए विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज कार्यालय की ओर से संचालित विभिन्न कोर्सों की प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित कोई भी जानकारी हैल्पलाइन नंबर 0177-2830922 और 0177-2833888 से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा कई अन्य कोर्सों के लिए भी अलग-अलग हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।


आवेदन करने का डुप्लिकेट रिकॉर्ड कर सकते हैं प्राप्त
किसी कारणवश यदि ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय विद्यार्थी के आवेदन करने का रिकॉर्ड सेव नहीं होगा तो वे डुप्लिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं। फीस के संबंध में यदि किसी विद्यार्थी ने कम फीस जमा करवाई तो वे फीस एड कर सकते हैं और यदि ज्यादा फीस जमा करवा दी है तो विश्वविद्यालय के नियमों के तहत ज्यादा फीस रिफंड भी की जा सकती है।