प्रदेश का हर डाईट सैंटर एडॉप्ट करेगा 20 स्कूल

Saturday, Jun 23, 2018 - 04:08 PM (IST)

शिमला : प्रदेश के सभी डाईट संस्थानों को 20 सरकारी स्कूल एडॉप्ट करने होंगे। ऐसे निर्देश सर्वशिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक ने डाईट संस्थानों के प्रधानाचार्यों को जारी किए हैं। इसके तहत उन्हें अपने जिले के 20 सरकारी स्कूलों को एडॉप्ट करना होगा और उनमें सुविधाएं मुहैया करवानी होंगी। इसके साथ ही डाईट प्रधानाचार्यों को भारत सरकार की ओर से जो बजट स्कूलों को विकासात्मक कार्यों के लिए दिया गया है, उसको खर्च करने का पूरा ब्यौरा राज्य परियोजना निदेशालय को भेजना होगा। इसके साथ ही अपने-अपने जिलों में एडॉप्ट किए जाने वाले स्कूलों में स्मार्ट सुविधाएं, छात्रों के लॄनग प्लान की सारी जिम्मेदारियां भी प्रधानाचार्यों की ही होंगी।

निदेशालय की ओर से डाईट संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों की प्रोग्रैस रिपोर्ट भी तैयार करें, वहीं समग्र शिक्षा अभियान के तहत नए-नए कार्य कर नई योजनाएं बनाई जाएं। सर्वशिक्षा अभियान के परियोजना निदेशालय के आशीष कोहली की ओर से ये निर्देश जारी किए गए हैं। निदेशक ने डाईट संस्थानों को इन निर्देशों को गंभीरता से लेने को कहा है ताकि इसमें आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। इस दौरान प्रधानाचार्यों को एडॉप्ट किए जाने वाले स्कूलों के नाम जल्द तय कर इसकी सूची निदेशालय को भेजने को कहा है। 

kirti