20 क्विंटल मक्खन से हुआ मां श्री बज्रेश्वरी देवी का श्रृंगार, देश भर से उमड़े श्रद्धालु (Video)

Wednesday, Jan 15, 2020 - 05:31 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत) : शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में सात दिवसीय घृत मंडल पर्व शुरू हो गया। करीब 20 क्विंटल मक्खन से मां की पिंडी का श्रृंगार किया गया है और इस धार्मिक आयोजन को देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु कांगड़ा पहुंचे हैं। 20 जनवरी को मक्खन मां की पिंडी से उतारा जाएगा और इसे श्रद्धालुओं में प्रसाद स्वरूप बांटा जाएगा।

मान्यता है कि इस मक्खन रूपी प्रसाद से चर्म रोगों से निदान मिलता है। घृत मंडल पर्व के संबंध में कहा जाता है कि जालंधर दैत्य को मारते समय मां बज्रेश्वरी देवी के शरीर पर कई चोटें आई थीं तथा देवताओं ने माता के शरीर पर घृत का लेप किया था।

इसी परंपरा के अनुसार देसी घी को एक सौ एक बार शीतल जल से धोकर उसका मक्खन बनाकर मां की पिंडी पर चढ़ाया जाता है। साथ ही मेवों और फलों की मालाएं भी चढ़ाई जाती हैं। मंगलवार देर रात तक मां की पिंडी पर मक्खन लगाने का कार्य जारी रहा।

Edited By

Simpy Khanna