हमीरपुर और चंबा में मिले 20 नए कोरोना केस

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 11:36 AM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार की शुरूआत भी कोरोना केस के साथ ही हुई है। सोमवार को सुबह हमीरपुर व चंबा में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा हमीरपुर निवासी एक महिला की टांडा अस्पताल में मौत हो गई थी, उसकी रिपोर्ट भी पाॉजिटिव आई है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में रविवार को उपचाराधीन हमीरपुर की बड़सर निवासी 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला को ब्रेन ट्यूमर था। उपचार के दौरान 21 अगस्त को उनका कोरोना टेस्ट लिया गया और 22 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक और व्यक्ति की मौत हो गई। नालागढ़ क्षेत्र का 45 वर्षीय व्यक्ति पीजीआई चंडीगढ़ में ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आया था। सीएमओ सोलन डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया व्यक्ति को और भी कई गंभीर बीमारियों ने जकड़ा हुआ था। इस कारण पीजीआई में उसने दम तोड़ दिया। चंबा जिला में छह लोग जुलाकड़ी, तीन लोग हरदासपुरा व एक तीसा के धनेरी गांव में पाया गया है। 

दूसरी ओर हमीरपुर में 10 और लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि 17 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित पाए गए 10 लोगों में से तीन के सैंपल मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लिए गए थे। इनमें 55 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय व्यक्ति और 26 वर्षीय युवक शामिल है। बड़सर के गांव गारली की 27 वर्षीय महिला और बद्दी से आई तथा गृह संगरोध में रह रही बड़सर के ही गांव भकरेड़ी की 48 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जाहू में 28 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। नादौन उपमंडल के गांव ढोला कोहाल में उत्तर प्रदेश से आए 42 वर्षीय व्यक्ति और 26 वर्षीय युवती पॉजीटिव पाई गई है। इन्हें गृह संगरोध में रखा गया था। नादौन के गांव अमरोह में लुधियाणा से आई 63 वर्षीय और लुधियाणा से ही लौटी चबूतरा क्षेत्र के गांव तनियान्कर की 34 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। ये दोनों महिलाएं भी गृह संगरोध में रखी गई थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News