बिलासपुर में कोरोना के 20 नए मामले पॉजिटिव, 52 मरीज हुए स्वस्थ

Monday, Dec 14, 2020 - 10:08 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/प्रकाश): जिला में सोमवार को कोरोना के 20 मामले सामने आए हैं, जबकि 52 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। जिला में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 2590 हो गई है। इनमें से 2179 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं, जबकि 390 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला के 34 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। इन मौतों में से 21 मौतें बिलासपुर जिला में दर्ज की गई हैं, जबकि 13 मौतें आईजीएमसी शिमला व नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दर्ज हुई हैं।

सोमवार को सदर उपमंडल के तहत चिल्ला गांव से 75 वर्षीय वृद्ध, दोहला गांव से 41 वर्षीय व्यक्ति, धौणकोठी गांव से 54 वर्षीय व्यक्ति, घुमारवीं उपमंडल के तहत घुमारवीं गांव से 28 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवती, 48 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवती, 28 वर्षीय युवती, नवरेली गांव से 54 वर्षीय महिला, बतवाड़ा गांव से 23 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय व्यक्ति, 20 वर्षीय युवक, 65 वर्षीय वृद्धा, 65 वर्षीय वृद्ध, झंडूता उपमंडल के तहत मुकराना गांव से 19 वर्षीय युवक, 46 वर्षीय व्यक्ति, श्री नयनादेवी उपमंडल के तहत दोला-बस्सी गांव से 34 वर्षीय व्यक्ति, मंडी जिला के सीमावर्ती गांव देहवीं से 85 वर्षीय वृद्ध व सोलन जिला के सीमावर्ती गांव मलौण गांव से 40 वर्षीय व्यक्ति  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने इन मामलों की पुष्टि की है।

Vijay