शादी समारोह से लौट रहे लोगों के साथ हादसा, पिकअप ट्राला पलटने से 20 घायल

Thursday, Nov 21, 2019 - 11:43 PM (IST)

शाहतलाई (ब्यूरो): झंडूता उपमंडल के अंतर्गत आने वाला पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के कोट गांव के पास बीती रात्रि लगभग सवा 8 बजे शादी समारोह से लौट रहे लगभग 25 से 30 लोगों से भारे एक पिकअप ट्राले के पलटने से 20 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि करीब सवा 8 बजे शादी समारोह में मिलनी के बाद करीब 25 से 30 लोग पिकअप ट्राला में कोट गांव से आ रहे थे कि लगभग सवा 8 बजे कोट से लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर वहली गांव के पास अचानक पिकअप ट्राला पलट गया, जिसमें सवार सभी लोग खाई के नीचे एक खेत में जा गिरे।

पेड़ से न अटकता ट्राला तो हो जाता बड़ा हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई की टीम सहायक थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार अगर ट्राला पेड़ के साथ न अटका होता तो हादसे का मंजर कुछ और ही होता। पिकअप ट्राले के पेड़ से अटक जाने से बचाव हो गया लेकिन फिर भी 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को झंडूता स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया जबकि मामूली रूप से घायल 2 लोगों का उपचार झंडूता अस्पताल में चल रहा है।

प्रशासन ने 18 घायलों को दिए 5-5 हजार रुपए

वहीं दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उधर, उपतहसील कलोल में तैनात नायब तहसीलदार रमेश धीमान ने गंभीर रूप से घायल 18 लोगों को फ ौरी राहत के तौर पर 5-5 हजार रुपए जबकि अन्य 2 घायलों को 2-2 हजार रुपए की सहायता दी। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने घटना की पुष्टि की है तथा कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हादसे में ये हुए घायल

इस हादसे में कर्म चंद (52) पुत्र बख्शी राम, अनुराधा देवी (48) पत्नी कर्म चंद, फुला देवी (50) पत्नी कुलदीप सिंह, सोम देवी (50) पत्नी अमर सिंह, निर्मला देवी (50) पत्नी नंद लाल, सरवन (33) पुत्र अमर सिंह, राम दास (90) पुत्र भोली राम, कांता देवी (38) पत्नी मनोहर लाल, सुरेंद्र कुमार (37) पुत्र स्वर्गीय धनी राम, कुम्ता देवी (30) पत्नी रमेश चंद, राम लाल (78) पुत्र ङ्क्षचत राम, प्रकाशो देवी पत्नी कुलदीप सिंह, रामकली (53) पत्नी जय सिंह, मीरा देवी (40), कुलदीप (50) पुत्र कांशी राम, विपिन (41) पुत्र श्रीराम, सुमना देवी (36) पत्नी अशोक कुमार सभी गांव कोट निवासी, धर्म सिंह (65) पुत्र शांति राम़, ममता देवी (26) पत्नी सरवन कुमार तथा सरवन सिंह (85) पुत्र धर्म सिंह सभी गांव बुहाड़ निवासी घायल हुए हैं।

Vijay