हिमाचल में शक्तिपीठों के दर्शन करने आए हैदराबाद के 20 श्रद्धालुओं को हुई फूड प्वाइजनिंग, इलाज जारी
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 02:38 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी और श्री नयना देवी मंदिर में 35 श्रद्धालुओं में से 20 को फूड पॉइजनिंग हो गई है, जो हैदराबाद से चिंतपूर्णी और नयना देवी मंदिर के दर्शन के लिए आए थे। फूड पॉइजनिंग के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
डॉ. राहुल कतना ने बताया कि इनमें से कुछ श्रद्धालुओं ने खुद का बना खाना खाया था, जबकि कुछ ने बाहर से चाऊमीन और मैगी मंगवाई थी। इनमें से एक श्रद्धालु की हालत गंभीर होने पर उसे ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य 18 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार देने के बाद स्वस्थ कर दिया गया।
इस बीच, एक श्रद्धालु, आरती सिंह ने अस्पताल प्रशासन का धन्यवाद किया और उनकी सेवाओं की सराहना की।