रेणुका जी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार की फौरी राहत (Video)

Monday, Nov 26, 2018 - 12:21 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): सिरमौर के रेणुका जी में हुए दर्दनाक बस हादसे में घायलों का हाल जानने सोमवार को स्थानीय विधायक विनय कुमार और डीसी सिरमौर ललित जैन सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचे। जहां 47 लोगों का इलाज चल रहा है। डीसी ललित जैन ने बताया कि घायलों को मुफ्त में सभी मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे की जांच का जिम्मा एसडीएम नाहन को दिया गया है जो 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करेंगे।


रेणुका के विधायक विनय कुमार ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार हरसंभव पीड़ितों की मदद के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से भी अपील की जाएगी कि घायलों व मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करें।


उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को 20-20 हजार रुपए और घायलों के परिवारों को 10-10 हजार रुपए दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सिरमौर के ददाहू के पास जलाल पुल पर रविवार को इस दर्दनाक बस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 51 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से 4 को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है जबकि 47 लोगों का इलाज चल रहा है। 

Ekta