ईनामी कूपन के जरिये बड़ी ठगी का शिकार होने से बचे 2 युवक

Thursday, Mar 12, 2020 - 05:00 PM (IST)

तुनुहट्टी (ब्यूरो): जिला चम्बा के विभिन्न स्थानों पर बीते कई दिनों से शातिर महिलाओं अथवा लोगों द्वारा कई लोगों को ठगने के मामले सामने आ रहे हैं। इस प्रकार के लोग दूसरे राज्यों में बैठकर हिमाचल के गांव के भोलेभाले लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे कई शातिरों को जिला चम्बा की पुलिस ने दूसरे राज्यों से गिरफ्तार भी किया है लेकिन फिर भी ये क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में तुनुहट्टी के 2 युवकों को एक आयुर्वैदिक संस्था ने इनके पते पर डाक के माध्यम से ईनामी कूपन भेजे। कूपन को स्क्रैच करने पर एक को कार व दूसरे को 4,99,000 की राशि ईनाम के तौर पर देने के लिए अंकित की गई है।

संस्था द्वारा अकाऊंट नम्बर पूछे जाने पर युवकों ने कोई जानकारी नहीं दी। दोनों युवकों राकेश कुमार और रणजीत सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कई ठगी के मामले सामने आ चुके हैं और इसलिए हम फिर से इस प्रकार के शातिर लोगों के झांसे में आकर अपने पैसे नहीं गंवाना चाहते। उन्होंने कहा कि हमारी उन सभी लोगों से अपील है जोकि गांव के इलाकों में रहते हैं। वे इस प्रकार के शातिर लोगों से अपना बचाव करें और किसी प्रकार की कोई भी जानकारी फोन आने पर किसी के साथ सांझा न करें।

kirti