रिटायर्ड टीचर के साथ 2 युवकों ने खेला यह खेल, जानने के लिए पढ़ें खबर

Tuesday, Dec 05, 2017 - 07:56 PM (IST)

जोगिंद्रनगर: शहर के एस.बी.आई. के ए.टी.एम. से ए.टी.एम. कार्ड बदल कर 30,600 रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। दारट बगला के सेवानिवृत्त शिक्षक राम सिंह ने कहा कि जब वह जोगिंद्रनगर बाजार में स्थित एस.बी.आई. के ए.टी.एम. में पैसे निकालने गए तभी ए.टी.एम. में पहले से ही 2 युवक मौजूद थे। उन्होंने उनसे कहा कि आप पहले पैसे निकाल लो। जब वे ए.टी.एम. से पहले पैसे निकालने लगे तो वह नहीं चल रहा था इसी बीच बातों-बातों में एक युवक ने चालाकी से उनका ए.टी.एम. कार्ड बदल दिया। थोड़ी देर बाद उन्होंने देखा तो पधर स्थित पंजाब नैशनल बैंक के ए.टी.एम. से उनके खाते से पैंशन की 30,600 रुपए की रकम निकाल ली गई थी। जोगिंद्रनगर पुलिस थाना द्वारा ए.टी.एम. क ी सी.सी.टी.वी. की फुटेज से ठगों की तलाश की जा रही है।