जंगल से आई मुसीबत ने लहूलुहान कर डाले 2 युवक, IGMC रैफर

Friday, Nov 17, 2017 - 06:53 PM (IST)

रामपुर बुशहर: उपमंडल रामपुर के अतंर्गत दरशाला गांव में 2 युवकों को एक भालू ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। दोनों युवकों को बेहाशी की हालत में रामपुर के अस्पताल में लाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने के उपरांत आई.जी.एम.सी. शिमला रैफर कर दिया है। दोनों युवकों को भालू ने सिर व चेहरे से बुरी तरह नोच डाला है। घायलों की पहचान सुशील कुमार (24) गांव दरशाला व यश्पाल गांव लालसा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जंगल की तरफ आए भालू ने पहले सुशील को और फिर यशपाल को निशाना बनाया। 

एक को खेत में तो दूसरे को घर के पास किया घायल
जानकारी के अनुसार सुशील कुमार को भालू ने खेत में काम करते हुए जबकि यश्पाल को घर के नजदीक ही हमला कर घायल कर दिया। सूचना है कि भालू ने दोनों युवक पर हमला करने से पूर्व एक गाय को भी मारा डाला था। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, साथ ही भालू को पकडऩे के लिए क्षेत्र में पिंजरा भी लगा दिया है। डी.एफ.ओ. रामपुर अशोक नेगी ने बताया कि भालू के हमले में घायल युवकों को प्राथमिक सहायता जारी कर दी है।