Sirmaur: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टे और अफीम के साथ 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 09:09 PM (IST)
नाहन/पांवटा साहिब (आशु/कपिल): जिला सिरमौर में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि दोनों ही मामलों में आरोपी नशे की तस्करी के लिए पिकअप वाहन का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने एक मामले में नाहन से चिट्टा/हैरोइन और दूसरे में पांवटा साहिब से अफीम बरामद की है।
कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में बेच रहा था चिट्टा
पहले मामले में नाहन शहर की पुलिस चौकी कच्चा टैंक की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को चिट्टे सहित धर दबोचा। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नाहन निवासी हर्षत, जो महिंद्रा पिकअप में कूड़ा उठाने का काम करता है, इसी गाड़ी की आड़ में चिट्टा/हैरोइन बेचने का धंधा भी करता है। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिकअप की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने हर्षत के कब्जे से 0.62 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है।
उत्तराखंड का युवक अफीम सहित गिरफ्तार
वहीं, दूसरे मामले में पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस के डिटैक्शन सैल की टीम ने 58.35 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रमेश (23) पुत्र खड़कू राम निवासी कवाणु, तहसील चकराता, जिला देहरादून (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। टीम ने यह कार्रवाई बुधवार देर शाम राजकीय कन्या स्कूल के समीप अमल में लाई। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही पिकअप को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है ताकि इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

