संगठन से बाहर चल रहे 2 युकां नेता बहाल, सचिवों को मिली Promotion

Tuesday, Nov 06, 2018 - 07:35 PM (IST)

शिमला: युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जगदेव गागा ने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान भितरघात करने के आरोप में संगठन से बाहर किए गए 2 युकां पदाधिकारियों की बहाली की है। बहाल होने वालों में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रणबीर राणा और लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक ठाकुर शामिल हैं। जगदेव गागा ने कहा है कि हाईकमान ने यह फैसला लिया है। उन्होंने हाईकमान ने इस मसले में 3 सदस्यों की कमेटी का गठन था और कमेटी ने अपनी रिपोर्ट के तहत उक्त दोनों को बहाल करने की सिफारिश की थी, ऐसे में हाईकमान के निर्देशों पर ये दोनों अपने पद पर कार्य करते रहेंगे।

कार्यकारिणी का किया विस्तार
वहीं युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। युकां के सचिव जगदेव गागा ने इस संबंध में नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। जगदेव गागा के अनुसार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव को पदोन्नत कर महासचिव बनाया गया है। इसमें निशांत ठाकुर, नरेश दास्टा, योगेश पटियाल,धर्मेंद्र ठाकुर, यशवंत जिल्टा, प्रेम डोगरा, अंकुश, कालिया, उज्ज्वल सैन मेहता, कुलदीप कुमार, नरेश कुमार, बीर सिंह ठाकुर, अभिषेक राणा, राकेश नेगी, हेमंत शर्मा, सुरेश ठाकुर, राकेश ठाकुर, ओ.पी. ठाकुर, रिंपल चौधरी, विजेंद्र पंडित, विशाल शर्मा, अतर कपूर, दिनेश चोपड़ा, अनिल शर्मा व विकास कुमार को प्रदेश महासचिव पदोन्नत किया है। इसके साथ ही वीना ठाकुर, मीना प्रेमी, कांता धदरोल्टा, प्रीति तांटा, विनोद कंठ, दिनेश चौहान, बलदेव सिनटियान, नरेंद्र पाल बिट्टू, भूपिंद्र वर्मा, सुधीर ठाकुर, विक्रम कंवर, मनोज शर्मा, कपिल ठाकुर, कुलवंत नेगी, चेतन चौहान, चमन शर्मा, रोहित महाजन, रवि ठाकुर, प्रवीन ठाकुर, विकास वर्मा, अखिल अग्रिहोत्री, रोहन कालिया, अजय बनियारी, विक्रम चौहान, सुमित शर्मा, त्रिसेन सिहोत्रा, चंचल कटोच, अखिल रैन, शिवि चौहान, दीपक खुराना, चंद्रशेखर दिवान, कंवर ठाकुर, राघव ठाकुर, अम्बर महाजन, आशीष मेहता, राजा भुट्टो, अंकुश शर्मा, अंकुश कुमार, जितेंद्र धीमान, छतर सिंह, प्रवीन ठाकुर, आदित्य गौतम, आलोद चौहान, सुधीर सुमन, मनीमहेश जौरा, मनदीप ठाकुर, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार, पवन ठाकुर, दवेंद्र काल्टा व अशोक ठाकुर को प्रदेश सचिव पदोन्नत किया है। कार्यालय का प्रभार निशांत ठाकुर देखेंगे और विजय चौहान मुख्य प्रवक्ता व अभिषेक राणा प्रवक्ता होंगे।

ये बने संयुक्त सचिव
अरु णा महाजन, साक्षी शर्मा, रिम्पल ब्रागटा, अदिति औक्टा, रितिका ठाकुर, पूजा ठाकुर, मीरा नेगी, नेहा वर्मा, ईशा रानी, जयमणी, अर्जुन नेगी, पवन कुमार, पंकज कुमार, मदन लाल, विरेंद्र कुमार, सलीम, कुलभूषण नेगी, संदीप लोहारवी, आर. पांडव, अंशुल शर्मा, प्रदीप धीमान, सुभाष चौधरी, स्वर्ण नेगी, सचिन मिरूपा, सुरेश कुमार, निशांत कटोच, मोहम्मद रफी, राजेश कुमार, अमन जम्वाल, बिठल भारद्वाज व मनीष शर्मा को संयुक्त सचिव पदोन्नत किया है।

Vijay