कांगड़ा में एक ही दिन में 2 सुसाइड, मझाकड़ा में 21 तो रोंखर में 32 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 09:14 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): कांगड़ा जिला के अंतर्गत 2 अलग-अलग जगहों पर 2 युवकों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं। पहले मामले में पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत सुलह मझाकड़ा में एक 21 वर्षीय युवक ने घर में फंदा लगा लिया। जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार पुत्र प्रताप चंद रविवार सुबह घर पर था जबकि उसके घरवाले घास लेने के लिए गए हुए थे। जब युवक की मां दोपहर को घास काट घर पहुंची तो आवाज देने पर कोई बाहर नहीं आया, ऐसे में मां ने अंदर जाकर देखा तो युवक घर की ऊपरी मंजिल पर फंदे से लटका हुआ था। मां ने तुरंत किसी तेज चीज से युवक के गले में बंधी हुई रस्सी को काटा और शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए और युवक को तुरंत पालमपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार को ही युवक का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में भवारना पुलिस थाना प्रभारी रमेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

परिजनों से झगड़े के बाद युवक ने लगाया फंदा

दूसरे मामले में नगरोटा बगवां की निकटवर्ती ग्राम पंचायत रोंखर में रविवार को एक युवक ने फंदा लगा लिया। युवक की पहचान प्रवीण कुमार (32) पुत्र ऊधो राम निवासी रोंखर के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार उसका किसी बात को लेकर परिजनों से झगड़ा हुआ तो आज दोपहर बाद उसने फंदा लगा लिया। परिजनों ने इसकी सूचना नगरोटा बगवां पुलिस को दी। थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर धारा 174 के तहत आत्महत्या का मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सोमवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक अपने पीछे मां, पत्नी व बच्चे छोड़ गया है जबकि उसके पिता का देहांत हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News