रामपुर में चिट्टे सहित 2 युवक गिरफ्तार, 94,710 रुपए की नकदी बरामद

Tuesday, Sep 25, 2018 - 07:43 PM (IST)

रामपुर बुशहर: उपमंडल रामपुर के अंतर्गत पुलिस ने 2 युवकों से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन युवकों से पूछताछ कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवकों के पास से 1 ग्राम चिट्टा व 94,710 रुपए की नकदी बरामद की है। गिरफ्तार युवकों की पहचान राजकुमार व ईशान, गांव दलाश, उपतहसील नित्थर व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों युवक गाड़ी (एच.पी. 35-9200) से खनेरी से रामपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान पुलिस ने गौरा-मशनु सड़क मार्ग में गाड़ी को रोका और तलाशी ली।  पुलिस को आशंका है कि दोनों युवक चिट्टे को सेल करने के बाद रामपुर आ रहे थे। हालांकि अभी तक युवकों ने पैसों के बारे में पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं दी है।

चिट्टे के साथ आधा दर्जन युवक हो चुके हैं गिरफ्तार
विदित रहे कि रामपुर पुलिस इससे पूर्व भी आधा दर्जन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। रामपुर में लम्बे समय से चिट्टे का कारोबार चल रहा है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही वे इस कारोबार से जुड़े मुख्य आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल करेगी। डी.एस.पी. रामपुर अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर छानबीन की जा रही है।

Vijay