पुलिस ने छन्नी बेली में लगाया नाका, चिट्टे सहित 2 युवक गिरफ्तार

Saturday, Nov 28, 2020 - 11:41 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): डमटाल पुलिस ने शनिवार देर सायं नाके के दौरान करीब 7 ग्राम चिट्टा बरामद कर 2 युवकों को हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की है। डमटाल पुलिस थाना में तैनात प्रोबेशनल डीएसपी देव राज के नेतृत्व ने डमटाल पुलिस ने डमटाल-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव छन्नी बेली के बाहर नाका लगाया हुआ था कि छन्नी गांव से डमटाल की तरफ जा रहे कार में सवार 2 युवकों ने जब पुलिस नाके को देखा तो हड़बड़ा कर मौके से अपनी कार को भगाने की कोशिश करने लगे। युवकों की हरकतों और शक होने पर पुलिस टीम ने कार में सवार दोनों युवकों को मौके पर ही धर-दबोचा और जब युवकों की तलाशी ली गई तो तो उनके पास करीब 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

पुलिस टीम ने युवकों से मिली नशे की खेप को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपी सागर व सन्नी वासी छन्नी को हिरासत में लेकर डमटाल पुलिस थाना लाया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं खबर लिखे जाने तक डमटाल पुलिस टीम डीएसपी प्रोबेशनल डीएसपी देव राज के नेतृत्व में छन्नी गांव में दबिश दे रही थी, जिसमें बड़ी खेप सहित और अवैध कारोबारी पुलिस के शिकंजे में आ सकते हैं।

Vijay