बिलांवाली में गुप्त सूचना पर चिट्टे की खेप सहित 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 05:51 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): बद्दी पुुलिस की एसआईयू टीम ने बिलांवाली से दो युवकों से चिट्टे की खेप पकडऩे में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक चिट्टा दिल्ली से लाए थे। पकड़े गए चिट्टे की कीमत 1.40 लाख रुपए है। पुलिस ने दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू विंग के मुख्य आरक्षी किशोर शर्मा, राजेश, धर्मवीर, चंद्रशेखर व दया सिंह ने गुप्त सूचना के आधार बिलांवाली में दबिश दी।

इस दौरान उन्होंने बिलासपुर के धरासुवेन निवासी लोकेंद्र सिंह ऊर्फ लक्की व स्वारघाट निवासी सुमन के कब्जे से 20 ग्राम चिट्टा पकड़ा। सुमन के पास 9.930 ग्राम व लक्की के पास 10.7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News