कार में चिट्टे की खेप लेकर सवार थे 2 युवक, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 05:28 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): बद्दी पुलिस को नशे के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस की एसआईयू टीम ने 20.83 ग्राम चिट्टे के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बद्दी हाऊसिंग बोर्ड फेस-3 में बिजली दफ्तर के समीप 2 युवक एक आल्टो कार में नशीला पदार्थ लेकर आए हैं, जिस पर एसआईयू इंचार्ज एएसआई गोपाल की अगुवाई में हैंड कांस्टेबल किशोर, धर्मवीर, पवन कुमार, कांस्टेबल चंद्रशेखर व महिला कांस्टेबल गुरमीत कौर ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली।
PunjabKesari, Accused And Police Image

इस दौरान कार से 20.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिस पर टीम ने कार में बैठे बीरेश सिंह पुत्र सोमपाल निवासी आनंदपुर साहिब, जिला रोपड़ पंजाब व अजय शर्मा पुत्र भगवत शर्मा निवासी बिहार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। कोर्ट से आरोपियों का रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जाएगी।
PunjabKesari, ASP Baddi Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News