Sirmaur: पांवटा साहिब में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 712 ग्राम चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 06:32 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): पांवटा साहिब में पुलिस की स्पैशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को 712 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मिल्ला गांव के पास ये सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी शिलाई क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक नशे की खेप लेकर इस क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। इस पर टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए गांव मिल्ला के पास नाकाबंदी की। नाकेबंदी के दौरान शक के आधार पर दो युवकों को रोका गया और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 712 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान अनिल कुमार (37) निवासी शिलाई और आशु वर्मा उर्फ अंकू (21) निवासी गांव अच्छोटी, तहसील शिलाई के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब रिमांड के दौरान यह जानने का प्रयास करेगी कि यह नशा कहां से लाया गया था और इसे किसे सप्लाई किया जाना था, ताकि इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News