कर्फ्यू के बीच फेसबुक लाइव करना 2 युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने पहुंचाया हवालात

Wednesday, Apr 08, 2020 - 08:44 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन के 2 युवकों को कर्फ्यू के दौरान गाड़ी में शहर की सड़कों पर घूमना महंगा पड़ा। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत में ले लिया है। अहम बात यह है कि कर्फ्यू के दौरान युवक गाड़ी में जोर-जोर से गाने लगाकर फेसबुक पर लाइव कर रहे थे। लाइव करते समय वे बोल रहे थे कि हम कर्फ्यू के दौरान घूम रहे हैं और उन्हें लाइव देखने वाले लोगों से लोकेशन बताने को कह रहे थे। इसी दौरान पुलिस को भी इस फेसबुक लाइव की जानकारी मिली और पुलिस ने लड़कों की तलाश शुरू की। पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें बाईपास रोड पर पकड़ लिया।

एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कर्फ्यू के दौरान गाड़ी लेकर सड़क पर घूम रहे युवकों की पहचान सोहेल हुसैन निवासी राजगढ़ रोड और दूसरे की पहचान चेतन गर्ग निवासी अर्की के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि युवक सोलन शहर के होने के कारण उन्हें ऐसे रास्तों की जानकारी थी, जहां पर पुलिस के नाके नहीं लगे थे और इसी का फायदा उठाकर ये शहर में गाड़ी लेकर काफी देर तक घूमते रहे लेकिन पुलिस को जैसे ही इनकी जानकारी मिली तो पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू की और इन्हें पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Vijay