खेल-खेल में गटका डीजल, 2 साल के बच्चे की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 11:34 PM (IST)

नादौन (जैन): थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत गलती से बोतल में रखे डीजल को पीने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नादौन के वार्ड नंबर-7 के नगारड़ा नामक स्थान के साथ लगते मान खड्ड किनारे पर प्रवासी बच्चे अपनी झुग्गियों के  पास खेल रहे थे कि अचानक 2 साल का बच्चा बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। बच्चों के चीखने-चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और बेसुध पड़े बच्चे को तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बच्चे को टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया परंतु वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत गई। थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि जानकारी के मुताबिक बच्चे ने गलती से एक बोतल में रखे डीजल का सेवन कर लिया और उसके उपरांत उसकी तबीयत बिगड़ गई। घटना के समय बच्चे के माता-पिता घर पर नहीं थे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News